प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के भथिया धार में डूबे लाल बथानी निवासी 71 वर्षीय सुभाष मंडल का शव ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में खाद डालने जाने के दौरान भथिया धर में सुभाष मंडल डूबकर लापता हो गये थे. डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन किया जा रहा था. हालांकि घटना की सूचना पर एसडीआरएफ के टीम भी मौके पर पहुंच थी. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय ग्रामीणों ने सुभाष मंडल का शव भाथिया धार से बरामद किया. शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का दो पुत्र एवं एक पुत्री है. अपनी पुत्री की शादी कर चुके हैं. दोनों पुत्र की शादी करना शेष रह गया था. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. पुअनि सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसकी जानकारी अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है