प्रतिनिधि, कटिहार संसद में गृहमंत्री अमित साह द्वारा संविधन निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिये बयान के बाद सियासत रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष रंजन मिश्रा के नेतृत्व में आंबेडकर चौक से समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया. सर्वप्रथम आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर सभी कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया. पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस नेता समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जमकर गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की. गृह मंत्री से देश से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने का मांग की. प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से डॉ अंबेडकर और संविधान का विरोध किया है. भाजपा संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की हमेशा से साजिश कर रही है. जिसे लोगो ने नाकाम किया है. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, जिला प्रवक्ता पंकज तुबाखुवाला, विश्राम सिंह, असलम, राज आनंद सिंह, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, अल्तमश दीवान, सऊद मुखिया, हसन अधिवक्ता, मेजर जमाल, धनंजय ठाकुर, मुश्ताक, इश्तियाक, अमर तिवारी, बेचन पाण्डेय, अरुण प्यासा, योगेंद्र यादव, अब्दुल कलाम, प्रीतम चक्रबत्ती, पवन जायसवाल, लाल, चन्द्र भूषण सिंह, इम्तियाज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है