प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई उदाकिशुनगंज अंतर्गत पृथ्वी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा के तत्वावधान में साख शिविर का आयोजन किया, जिसमें 124 स्वयं सहायता समूहों के बीच दो करोड़ 51 लाख ऋण वितरित किया गया. इससे पहले जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन प्रकाश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर प्रबंधक सूक्ष्म वित्त सह सामुदायिक वित्त देवाशीष जायसवाल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उदाकिशुनगंज मनोरंजन कुमार सिंह, एसबीआई के नोडल अधिकारी अनुराग कुमार, मुख्य प्रबंधक नीरज संतोषी, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार उपस्थित थे. प्रखंड स्तर पर वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए क्षेत्रीय समन्वयक प्रभारी सह वित्तीय समावेशन नोडल सविता कुशवाहा, निक्की रानी, कविता कुमारी, पूजा कुमारी, शश नितिन कुमार सीएलएफ कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है