18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में इंटक ने निकाला डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च

देवघर प्रखंड की नावाडीह पंचायत में इंटक व महिला कांग्रेस ने भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. वहीं गृहमंत्री से बाबा साहेब पर दिये गये बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

जसीडीह . देवघर प्रखंड की नावाडीह पंचायत के पांडेडीह गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक), महिला कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह की निंदा की. मार्च का नेतृत्व इंटक जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान इंटक प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान रचयिता बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ जिस तरह से अपमानजनक टिप्पणी की है वह इस बात को प्रणाम है कि भाजपा के अंदर उनके सम्मान को लेकर कोई भावना नहीं है. संविधान भारत के लोकतंत्र की आत्मा है. ऐसे व्यक्ति को केंद्रीय गृह मंत्री जैसे गरिमा पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी नही मांगते हैं. तब तक यह अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, सुधीर कुमार देव, सदाशिव राणा, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, राहुल राज, सुशील सिन्हा, पवन दास, श्याम सुंदर दास, मंगरी देवी, पलटू दास, नरेश दास, मगन दास, प्रकाश दास, राजेंद्र दास, रितु कुमारी, मीना देवी, अमित कुमार, पिंटू कुमार, रुपा देवी, रणजीत दास, पवन कुमार दास, महेश दास, मलखी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें