पालोजोरी. आदिवासी जागृति मंच पालोजोरी स्टेडियम में सात जनवरी को सोहराय मिलन समारोह मनायेगी. जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को आदिवासी जागृति मंच के बैनर तले लोगों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया. साथ ही इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. साथ ही मंच के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से सोनालाल मुर्मू को संयोजक जबकि राजू चौड़े प्रधान को उपसंयोजक बनाया गया. साथ ही कमेटी में मुख्य सलाहकार के रूप में मुखिया गोकुल सोरेन, विशिष्ट सलाहकार पशुपति कोल, सलाहकार सदस्य मुखिया लाल किशोर सोरेन व सुशील बास्की को रखा गया है. वहीं, मंच के अध्यक्ष के रूप में प्रेम हेंब्रम को चुना गया. इसके अलावा राकेश सोरेन को उपाध्यक्ष, परिमल हेंब्रम को सचिव, मानसिंह मरांडी को उपसचिव, रामेश्वर हेंब्रम को कोषाध्यक्ष, अजय हेंब्रम को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पूर्व की भांति हजारों लोगों का जुटान समारोह में होगा.तैयारी में खर्च होने वाली राशि की पूर्ति के लिए सदस्यों से सहयोग राशि व अन्य श्रोतों पर भी विचार विमर्श किया गया. बताया कि समारोह में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए आदिवासी बाहुल्य गांवों में निमंत्रण भेजा जायेगा. —————- आदिवासी जागृति मंच कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है