प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में बाइक छीने का प्रयास करने के आरोप में लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर संथाली वार्ड संख्या छह निवासी सिकेंद्र मरांडी पिता फागु मरांडी बाइक से जा रहे थे. चानो पोखर के पास दो अपराधियों ने बाइक छिनने का प्रयास किया. लोगों ने एक को पकड़ लिया. दूसरे को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा. अपराधियों की पहचान ग्वालपाड़ा थाना के शाहपुर वार्ड संख्या आठ निवासी पिंटु कुमार सिंह पिता बैकुन्ठ सिंह, अंकित कुमार सिंह उर्फ आना सिंह पिता बबलु सिंह के रूप में हुई. एसडीपीओ ने बताया कि ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है. छापेमारी अभियान में पुनि रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा, पुअनि सुनील कुमार यादव, सअनि ब्रजेश कुमार, पीटीसी मुकुन्द सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है