16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएन डिग्री कॉलेज बखरी में विशेष बैठक में पहुंचे विधायक

प्रखंड मुख्यालय स्थित केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में सोमवार को सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी.

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में सोमवार को सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में महाविद्यालय में नया भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव लिया गया. जिसे बैठक में मौजूद महाविद्यालय प्रबंधन समिति से सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं विधायक श्री मंडल ने बताया कि केएन डिग्री कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र खासकर छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज होने के कारण अब गरीब परिवार के बच्चे भी अब स्नातक तक की पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं महाविद्यालय के संस्थापक सह प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय की स्थापना सपना था. जिसे पूर्ण किया जा रहा है. इस कार्य में स्थानीय सांसद, विधायक, प्रखंड प्रमुख सह स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका सराहनीय रहा है. मौके पर रामनाथ गुप्ता, मुखिया मो फिरोज आलम, प्रो अनिल झा, राधाकृष्ण विश्वास, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनंद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें