हवेली खड़गपुर
हेब्रोन मिशन स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीएम राजीव कुमार रौशन, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य और प्रेरक संदेशयुक्त लघु नाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया.विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हेब्रोन मिशन स्कूल ने स्थापना काल से ही बच्चों में शिक्षा के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक विधाओं का बीज बच्चों में बोया है. जो आने वाले वर्षों में वट वृक्ष का रूप लेगा. एसडीएम राजीव रौशन ने कहा कि विद्यालय के बच्चे जब उच्च मुकाम को प्राप्त करते हैं तो अभिभावक के साथ विद्यालय की प्रतिष्ठा विशेष रूप से गौरवान्वित होता है.
कार्यक्रम के दौरान नृत्य की प्रस्तुति में अनीषा और ग्रुप, आरोही, अनु, राधिका, अनुभव, प्राची, किशन, प्रतीक, मीठी, सिद्धार्थ, बबली, पाखी, राजवीर, अनुष्का, आदर्श, अर्पिता, आदित्य आर्या, आराध्या सिंह, विवेक, सागर, अक्कू, शमा बांध दिया. जबकि संगीत शिक्षक अरुण कुमार पाठक के संयोजन एवं अभिनव पाठक के कुशल संगत में आशीष पी जावेज ने स्वार्गिंग गीत प्रस्तुत किया. वहीं आशीष ने जीना यहां मरना यहां…, इसके सिवा जाना कहां और चाहूंगा मैं तुम्हे सांझ सवेरे गीत की सुरमयी प्रस्तुति से लोगों का भरपूर आशीर्वाद बटोरा.प्रेरक और संदेशयुक्त लघु नाटक का मंचन
हवेली खड़गपुर : हाउस ऑफ जॉय की ओर से प्रकृति के संरक्षण को लेकर लघु नाटक ने लोगों को जागरूक किया. राजवीर और ग्रुप ने नीट स्कैम पर लघु नाटक पेश किया. प्रीतम और ग्रुप के सदस्यों ने नशा मुक्ति के संदेश के साथ लघु नाटक प्रस्तुत किया. आर्यन और ग्रुप की ओर से परीक्षा के समय छात्रों की स्थिति की झलक प्रस्तुत किया. एलिजा और ग्रुप के द्वारा वृद्धाश्रम की स्थित को लेकर लघु नाटक को लोगों ने खूब सराहा. हर्ष और ग्रुप के सदस्यों ने नशा मुक्ति के संदेश को लघु नाटक के माध्यम से अभिव्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है