16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के आंगन में खड़ी बाइक चोरी

थाना क्षेत्र की डेहटी उत्तर पंचायत के वार्ड 11 मालद्वार गांव से 21 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है.

पलासी. थाना क्षेत्र की डेहटी उत्तर पंचायत के वार्ड 11 मालद्वार गांव से 21 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित सिद्धयानंद मंडल द्वारा पलासी थाना में बाइक चोरी मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि 21 दिसंबर को आंगन में बाइक लगाकर सोने चला गया. सुबह देखा कि उक्त स्थान से बाइक गायब है. काफी खोजबीन किया गय, लेकिन बाइक नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. ——– पांच लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार पलासी. पुलिस ने सोमवार को संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर कनखुदिया सरकार भवन के समीप संथाली टोला में छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बताया कि फरार तस्कर राजू हेंब्रम के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें