मुंगेर सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि गणित का अध्ययन करने से हमारी तार्किक और विवेकपूर्ण सोच की क्षमता विकसित होती है. यह हमें समस्याओं को आसानी से समाधान कर हमारा समग्र दृष्टिकोण विकसित करता है. वे मंगलवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में को संबोधित कर रहे थे. विद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 समारोह में आयोजित गणित प्रतियोगिता के सफल छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन प्राचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि, प्राथमिक खंड के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस समारोह में गणित मेला के अंतर्गत 16 प्रकार की प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले कुल 1109 प्रतिभागी भैया- बहनों में 155 विजेता भैया- बहनों को पुरस्कृत किया गया. कक्षा नर्सरी के 14 भैया-बहन द्वारा “मैं हूँ गणित ” का प्रदर्शन में कुमारी वैष्णवी, नितिका सिंह, माणिक राज, ओईशी यादव, अनय रूद्र पांडेय, अंश सिंहा, केशव यादव, समर कुमार, इशांत कुमार, अभिराज सिन्हा, युवांश यादव, भव्या राज, अनमोल सिन्हा, मिसिका सिन्हा को उनके अभिभावकों द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य 15 प्रकार की प्रतियोगिताओं में पियुष कोड़ा, अंशराज, त्रिपुरारी, यश राज, सुहानी कुमारी, अनुशील कुमार, सौम्या राज, श्रीजा लक्ष्मी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. गणित प्रमुख आचार्य नवनीत चंद्र मोहन सहित अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है