मुंगेर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर जिले को तीन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. जिसे मंगलवार को समाहरणालय से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. मरीजों के लिए सरकार ने तीन बेसिक लाइफ सपार्ट एंबुलेंस आवंटित किया है. जिसमें एक सदर अस्पताल में रहेगा. जबकि एक धरहरा और एक संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में रहेगा. डायल 102 के माध्यम से मरीज तथा उनके परिजन इस एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. इस एंबुलेंस में गंभीर अवस्था में रेफर किये जाने वाले मरीजों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधा मिलेगी. जिससे गंभीर मरीजों को रेफर होने के दौरान काफी लाभ मिलेगा. डायल 102 से यह एंबुलेंस निःशुल्क उपलब्ध होगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका प्रचार प्रसार करें, लोगों को जानकारी हो कि यह सुविधा उनको नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है