15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु निकेतन में शतरंज प्रतियोगिता, 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

शिशु निकेतन में शतरंज प्रतियोगिता, 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के डांगी बस्ती स्थित शिशु निकेतन स्कूल में मंगलवार को वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया. इसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष रवि राय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है और यह उन्हें करियर भी प्रदान कर सकता है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी महत्व प्रदान करना चाहिए. विद्यालय के सह निदेशक अभिजीत राय एवं प्रशासनिक व्यवस्थापक अभिषेक राय ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में हर वर्ष विद्यालय में भव्य रूप से सभी प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जाता है. यह शतरंज प्रतियोगिता उसी कड़ी में से एक है. मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया गया. अपने-अपने विभागों में मयूरेश स्वर्णकार, आराध्या दास, सोबो साहा, सोनम कुमारी, अंकित साहा एवं अदिति कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. अनीश कुमार साहा ,रिद्धि कुमारी दास, वंश गुप्ता, आरुषि पोद्दार, आयुष कुमार एवं रिया कुमारी कर्मकार दूसरे स्थानों पर रहे. जबकि गोकुल भट्टाचार्य, सुनिधि कुमारी, प्रिंस कुमार बसाक, गुनगुन कुमारी, राज मोदक एवं ज्योति कुमारी को तीसरे स्थानों पर संतुष्ट रहना पड़ा. इन सारे प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया. व्यवस्था संभालने में विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज मदन मोहन, विभागाध्यक्ष सुजीत कुमार मजूमदार, प्रधानाध्यापक जय नंदन कुमार, सहायक शिक्षक दिवाकर मिश्रा, गोपाल कुमार झा, अमित कुमार दास, संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, सूरज बसाक एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें