तारापुर ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल तारापुर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्धाटन विद्यालय के निदेशक अभिषेक अग्रवाल, प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. प्रदर्शनी में कक्षा एक से आठ के बच्चों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान पर आधारित विभिन्न मॉडलों को पेश किया. इस दौरान बच्चों ने स्मार्ट सिटी, वॉलकेनो, मंडाला, मॉडल सीटी, स्टेट एंड कैपिटल, जेसीबी , इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, राम मंदिर, लैबोरेटरी, वाटर पोल्यूशन, लैंड पोल्यूशन, एयर पोल्यूशन,पोल्यूशन आदि विज्ञान के मॉडल का प्रदर्शन किया. प्रिंसिपल ने बच्चों के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट का बारिकी से निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित मॉडल की जानकारी बच्चों से ली. उन्होंने कहा कि गांव के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जाना शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी का नमूना है. आज सैद्धांतिक अध्ययन से ज्यादा व्यवहारिक एवं प्रायोगिक अध्ययन की आज जरुरत है. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय लोगो ने मॉडल को देखकर काफी प्रभावित हुए. निदेशक ने बच्चों द्वारा बनाये गये सभी मॉडलों को देखते हुए उनकी सराहना की. इस दौरान शाश्वतं कुणाल एंड ग्रुप को प्रथम, कृतिका एंड ब्यूटी ग्रुप को द्वितीय, कृतिका कश्यप एंड श्रुति को तृतीय स्थान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है