माध्यमिक में 27339 व इंटर परीक्षा में 28978 विद्यार्थी भाग लेंगे: हजारीबाग. वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मंगलवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र चयन समिति बैठक हुई. बैठक में डीइओ प्रवीण कुमार ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में 27339 विद्यार्थी एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 28978 विद्यार्थी भाग लेंगे. माध्यमिक परीक्षा के लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. इसमें सदर अनुमंडल में 48 व बरही अनुमंडल में 28 परीक्षा केंद्र होंगे. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र होंगे. सदर अनुमंडल में 39 एवं बरही अनुमंडल में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई रखने की बात कही. बैठक में डीइओ प्रवीण कुमार, बरही विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है