विष्णुगढ़. प्रखंड के गैड़ा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसे लेकर गैड़ा निवासी प्रिया देवी ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मंगलवार को घर के आंगन में चूल्हे पर पानी गरम कर रही थी. इसी बीच शांति देवी, गीता देवी, पूजा देवी, शिवानी देवी, दीपक ठाकुर, नंदलाल ठाकुर लाठी-डंडे लेकर पहुंची और आंगन के बंटवारे को लेकर हुए फैसले का विरोध करते हुए मारपीट की. मारपीट होता देख सास लिलिया देवी बीच-बचाव करने पहुंची, तो उनके साथ भी मारपीट की. उनलोगों ने 700 रुपये भी छीन लिये.
दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
चरही. चरही पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया. चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घाटो मोड़ निवासी आलोक कुमार (पिता अर्जुन शर्मा) और चरही आकाशगंगा निवासी मनोज कुमार (पिता रामप्रवेश शर्मा) के खिलाफ मामला दर्ज है. कोर्ट ने दोनों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है.रेस्टोरेंट से दो बाल मजदूर मुक्त कराये गये
हजारीबाग. बाल मजदूरी के खिलाफ जनसेवा परिषद की ओर से अभियान चलाया गया. अभियान के तहत मंगलवार को शहर के मटवारी स्थित एक रेस्टोरेंट से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. यह अभियान कौशल सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित है. संस्थान की टीम ने मटवारी स्थित रेस्टोरेंट में काम कर रहे दो बाल मजदूरों की पहचान की. इसके बाद श्रम अधीक्षक बाल कल्याण समिति एवं संरक्षण इकाई को सूचित कर औपचारिक शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद रेस्क्यू कर दोनों को मुक्त कराया गया. इस कार्य में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव कुमार मिश्र, राकेश सिंह, कोर्रा थाना का सहयोग लिया गया.जहर खाने से युवती की स्थिति गंभीर. रेफर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के परतकोला में जहर खाने से 17 वर्षीया पूनम कुमारी (पिता महादेव सिंह) की स्थिति गंभीर हो गयी. उसे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है