अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश,
हजारीबाग. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमेंं आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. सभी कांडों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती के कार्य को तत्काल निष्पादित करने को कहा. पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. महिला प्रताड़ना, हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में तत्काल कार्रवाई कर 60 दिनों के अंदर कांडों का निष्पादन करने को कहा. अवैध रूप से कोयला, बालू व पत्थर उत्खनन कार्य में लगे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है