मधुपुर. थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला में दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर अंगूरी खातून ने मोहल्ले के ही मो. राज समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और गले से तीन हजार रुपये की चांदी की सिकड़ी छीन लेने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पिछले 23 दिसंबर की दोपहर अपने घर से कुछ दूरी पर गोबर का गोयठा लाने जा रही थी. तभी मो. राज, उसका छोटा भाई और उसका स्टाफ बुरी तरह मारपीट कर नोच लिया. साथ ही गले से चांदी की सिकड़ी छीन ली. नामजद आरोपियों ने धमकी दिया है कि यदि गोबर का गोयठा ठोकने इधर आयी तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है