18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : कवियों ने नये साल की उम्मीदों पर सुनायी कविताएं, खूब लगे ठहाके

तिलक सेवा समिति की ओर से मदर्स टच स्कूल के सभागार में वर्षांत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के जाने-माने कवि व कवयित्रियों ने हिस्सा लिया.

देवघर. तिलक सेवा समिति की ओर से मदर्स टच स्कूल के सभागार में वर्षांत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें शहर के जाने-माने कवि व कवयित्रियों ने हिस्सा लिया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरेकृष्ण राय ने कहा कि वर्ष 2024 समापन के कगार पर है ओर नये साल द्वार पर है. नये साल में नई ऊर्जा के साथ साहित्य सृजन करें. डॉ रुपा श्री ने कहा कि नये साल का इंतजार तभी सफल होगा, जब हम अपने भावी पीढ़ी को सही दिशा में जाने का संदेश दे पायेंगे. गोष्ठी की शुरुआत मां शारदे की वंदना से डॉ सविता घोष ने की. वहीं भोला गोस्वामी ने समाज सुधार पर आधारित कविता व अशोक पांडेय ने बुढ़ा बाबा पड़े खाट पर, चीख रहे हैं पानी पानी.. सुना कर समाज की तस्वीर कुरेदने का प्रयास किया. कपिलदेव राणा ने खोरठा में -एक एक सब परबीन हो गेले सुनायी. अनिता चौधरी ने चंदा मामा मामू घर…, निशा झा ने – जीवन संघर्ष की गाथा पर आधारित कविता, वीरेश वर्मा ने आयेगा नया सवेरा, भागेगा दूर अंधेरा… वहीं धीरेंद्र छतहारवाला ने झारखंड का चित्रण कविता के माध्यम से किया. मंच संचालन एफएम कुशवाहा ने किया और प्रेम पर आधारित कविता सुनायी. इस अवसर पर डॉ विजय शंकर, गणेश प्रसाद उमर, देवेंद्र कुमार वर्मा, नरेश प्रसाद साह, भवेश झा आदि ने भी प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें