संवाददाता, देवघर . जिले में धान खरीद की शुरूआत हुए नौ दिन हो गये है. जिले में किसानों से इस बार तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. किसानों की सुविधा को देखते हुए जिले भर में कुल 31 पैक्स खोले गये है, जिसमें की 25 पैक्सों में धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. बाकी छह पैक्सों में खरीदारी की प्रक्रिया जारी है. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में भर में अलग- अलग पैक्सों के अंतर्गत कुल मिलाकर 8584 किसान निबंधित है, जिसमें की हर दिन विभाग की ओर से पैक्सों में निबंधित किसानों को धान बेचने के लिए उनके निबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे जा रहे है. अबतक 7341 किसानों को पैक्स में धान बेचने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा चुका है, जिसमें की अबतक 147 किसानों ने अलग- अलग पैक्सों में आकर सरकार के पास कुल 10587.04 हजार क्विंटल धान बेचा है. इसके एवज में विभागीय संकल्प के अनुसार धान रिसिव होने के साथ ही इन किसानों के खाते में बेचे गए धान के हिसाब से आधा भुगतान कर दिया गया है. इस तरह विभाग की ओर से कुल 672750 लाख रुपया भुगतान किया जा चुका है. बाकी शेष बचे भुगतान को मिल से सीएमआर प्राप्त होते ही भुगतान कर दिये जाने की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है