संवाददाता, देवघर : नववर्ष पर बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. मंगलवार को सैलानियों से पूरा मंदिर परिसर भरा रहा. इसमें बंगाल से आये भक्तों की संख्या अधिक देखी गयी. भीड़ बढ़ने के कारण पट बंद होने तक डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर बाबा का जलार्पण किये. इससे पहले बाबा मंदिर का पट हर दिन की तरह सुबह चार बजे खोला गया. पहले कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद करीब आधा घंटा दैनिक सरदारी पूजा की गयी तथा करीब सवा छह बजे से आम भक्तों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. पट खुलने के पूर्व आम भक्तों की कतार मानसरोवर ओवरब्रिज तक देखी गयी. वहीं आठ बजे से कूपन काउंटर खुलते ही आधे घंटे के अंदर कूपन होल्डिंग प्वाइंट भी भक्तों से भर गया. दोपहर के करीब एक बजे से ब्रिज में भक्तों की संख्या कम हुई. पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किये, जिसमें कूपन लेने वालों की संख्या 1665 रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है