जमशेदपुर. गोवा में आयोजित चौथी एशियाई रोलबॉल चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों व कोच ने मंगलवार को डीसी अनन्य मित्तल से मुलाकात की. मौके पर अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल महासंघ के निदेशक मनोज यादव, झारखंड रोलबॉल संघ के सचिव चंदेश्वर कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर की इशा सोनकर की कप्तानी में भारतीय रोलबॉल महिला टीम ने एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम किया. वहीं, जमशेदपुर के पीयूष पांडे भारतीय पुरुष रोलबॉल टीम के सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है