अररिया. एसपी ने मंगलवार को हड़ियाबाड़ा में बन रहे निर्माणाधीन पुलिस केंद्र भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अमित रंजन ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा व उसकी जानकारी प्राप्त की. जिसपर एसपी ने अधिक से अधिक मजदूरों को लगा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित संवेदक को दिया. साथ ही निर्माण में उपयोग किये जा रहे मैटेरियल उच्च गुणवत्ता वाले रखने व समय समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा. ज्ञात हो कि नव निर्मित हो रहे पुलिस केंद्र के निर्माण का टारगेट अप्रैल 2025 रखा गया है. मौके पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, यातायात डीएसपी दिवान एकराम खान सहित दर्जनों सदल बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है