15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News: सरकारी स्कूल के दो महिला शिक्षकों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, शिक्षा विभाग से पहले भी की गई थी शिकायत

Gopalganj News: जिले के एक सरकारी स्कूल में दो महिला शिक्षक कुर्सी पर बैठने के लिए आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. ग्रामीणों ने दोनों शिक्षिकाओं को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग से शिकायत की है.

Gopalganj News: गोपालगंज के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के खोमहारी गांव के सरकारी स्कूल में दो शिक्षिका कुर्सी के लिए आपस में भिड़ गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी डंडे भी चलने लगे. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना को वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर दिया. अब लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के खोमहारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. 

कुर्सी को लेकर विवाद शुरू

बीते शनिवार को विद्यालय की दो महिला शिक्षक के बीच कुर्सी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गई और पुलिस की मौजूदगी में भी लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई.

शिक्षा विभाग से की गई थी शिकायत

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में आए दिन दोनों शिक्षिका मारपीट करती हैं और झगड़ा करती हैं. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से कई बार की गई है, लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई हुई. लोगों का कहना है कि शिक्षकों के मारपीट का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. 

शिक्षकों से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गोपालगंज से विवाद की दूसरी घटना

वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला खाप टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में चाकूबाजी होने लगी. हमले में दो युवक चाकू लगने से जख्मी हो गए. जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने एक युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी युवकों की पहचान बसडिला खाप गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोध छापर गांव के रहने वाले रोहन कुमार के रूप में की गई है.

ALSO READ: Bettiah Raj Land Auction: इस दिन होगी बेतिया राज की जमीन की नीलामी, जानिए नियम और शर्तें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें