रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी कर दी गयी है. राज्य के सरकारी स्कूलों में कुल 60 दिनों का अवकाश रहेगा. इनमें से 55 दिनों के अवकाश की तिथि तालिका में निर्धारित कर दी गयी है. वहीं, पांच अवकाश का निर्धारण जिला स्तर पर स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप किया जायेगा. स्थानीय स्तर पर अवकाश का निर्धारण उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति करेगी. जिलों द्वारा निर्धारित अवकाश की जानकारी वार्षिक शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व विभाग को देने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में अगले वर्ष 12 दिन गर्मी की छुट्टी व चार दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा.
स्कूलों में राष्ट्रीय पर्व मनाना अनिवार्य
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए गर्मी व शीतकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन किया जा सकता है. पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्व मनाना अनिवार्य होगा. राष्ट्रीय पर्व को छोड़ कर किसी अन्य अवसर पर बच्चे रैली/प्रभात फेरी में शामिल नहीं होंगे. जिला व राज्य स्तर से दिये गये आदेश या शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश से कोई विशिष्ट दिवस/समारोह आयोजित किये जाते हैं, तो इसे विद्यालय संचालन की अवधि समाप्त (अपराह्न तीन बजे) होने के बाद किया जाये.
सभी स्कूलों के लिए एक समान कैलेंडर
राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक के लिए एकसमान अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है. अवकाश तालिका सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों पर लागू होगी. आवासीय विद्यालयों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में साप्ताहिक अवकाश रविवार की जगह शुक्रवार को होगा.
रविवार को छोड़ कर दिया गया अवकाश
अवकाश तालिका में घोषित 60 अवकाश में उन पर्व-त्योहार को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी तिथि रविवार है. इनमें गर्मी की छुट्टी व शीतकालीन अवकाश की तिथि में आनेवाले में रविवार के अलावा अन्य पर्व-त्योहार भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है