गढ़वा. गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी गांव निवासी दर्शन दास का पुत्र अरविंद दास (50 वर्ष) की मौत मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि अरविंद दास ने शराब पीकर नशे में अपनी बूढी मां से विवाद किया था. इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. काफी देर बाद घर में जब उल्टी करने लगा, तो इस बात की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटारी में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है