16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आंबेडकर का अपमान कांग्रेस व देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी : विधायक

सिमडेगा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया

सिमडेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डॉ आंबेडकर सम्मान मार्च निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम के पास स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद आंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे. यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सभी अपने हाथों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर व कांग्रेसी झंडा लेकर मार्च किया. मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा संविधान को समाप्त करने के लिए हर प्रकार से साजिश रच रही है और अब गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान का पूरे देश के लोग निंदा कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान कांग्रेस व देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि कांग्रेस व देश की जनता भाजपा को सता से उतार देगी. सम्मान यात्रा के बाद सिमडेगा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, कौशल किशोर रोहिल्ला, रावेल लकड़ा, दिलीप तिर्की, रणधीर रंजन, मो तनवीर खान,जमीर खान, शीला देवी, जमीर हसन, चंदन सिंह, सरताज खान, अशफाक खान, आनंद बड़ाईक, लखन गुप्ता, सोनल लकड़ा, शीतल तिर्की, रतन प्रसाद, अमर कुमार, साहिल हक, मुनेश गोप, नीलम केरकेट्टा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें