कैमूर न्यूज : यूपी के दिलदारनगर से फल लेकर लौटने के दौरान कारीराम खेल मैदान के समीप हुई घटना
नुआंव.
मंगलवार की सुबह यूपी के दिलदारनगर से बाइक पर फल लोड कर नुआंव बाजार आ रहे एक फल व्यवसायी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ध्रुव कुमार राय, पिता गुलाब राय, भटवलिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, नुआंव के जगदेव चौक के समीप फल की दुकान लगाने वाले ध्रुव मंगलवार की अहले सुबह 5:30 बजे के करीब अपनी लूना बाइक से कारीराम नदी पुल के रास्ते उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर बाजार फल लाने गये थे. वहां फल खरीद कर लगभग 8:30 बजे के करीब पुनः नदी पुल के रास्ते आने के दौरान कारीराम खेल मैदान के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ध्रुव की मौत हो गयी. हालांकि, दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे थाना अध्यक्ष विकास कुमार टू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि ध्रुव अपने दो बेटे प्रद्युम्न राय, लाल बाबू राय व तीन बेटियों निशा देवी, नेहा व काजू कुमारी के साथ मुख्य सड़क से सटे चित्रभुजिया मुहल्ले के एक छोटे से मकान में रहकर दुकान चला परिवार का भरण-पोषण करते थे. दुर्घटना में असामयिक मौत होने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटे की मौत से माता मानकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पति के वियोग में पत्नी कुंती रह-रह कर बेसुध होते जा रही थी.
उपलब्ध करायी सहायता राशि
मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये नकदी सहायता दी, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक-दो दिन में पारिवारिक लाभ के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष नीरज पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है