कैमूर न्यूज : शहर के वार्ड 17 की घटना, रात में असामाजिक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम
भभुआ सदर.
भभुआ प्रखंड की दुमदुम पंचायत के मुखिया इस्लाम खान के शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित आवास के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में सोमवार देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. हालांकि, आग फैलने से पहले ही वाहन में लगे सेंसर का वायर जल गया और चेतावनी ध्वनि बजने लगी. इसके चलते लोग जाग गये. मौके पर जुटे लोगों ने चमनलाल तालाब से पानी निकालकर स्कॉर्पियो में लगी को बुझा दिया. इस मामले में दुमदुम पंचायत के मुखिया इस्लाम खान के बेटे एनाम खान ने बताया कि उनका भभुआ शहर के वार्ड संख्या 17 में अपना मकान है. जिस स्कॉर्पियो में असामाजिक तत्वों ने आग लगायी है, वह उनके रिश्तेदार की है. वे धनबाद से छुट्टी मनाने के लिए तीन दिन पहले से अपनी स्कॉर्पियो से यहां आये हैं. हर दिन की तरह सोमवार को भी स्कॉर्पियो चमनलाल तालाब के समीप खड़ी थी. इसी बीच रात दो बजे के करीब किसी ने प्लास्टिक कवर से ढकी स्कॉर्पियो में आग लगा दी. आग से जब सेंसर का तार जल गया, तो वाहन में लगा कॉशन सायरन बजने लगा. इसके चलते अगल-बगल के लोग जाग गये. इसके बाद उन्हें जानकारी हुई, तो बाहर आकर सभी के प्रयास से गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया.पुलिस कर रही जांच
इस आगजनी की घटना में गाड़ी के पीछे की सभी लाइट, वायर समेत अन्य सामान जल गये हैं. घटना की जानकारी मुखिया ने पुलिस को दी है. सूचना मिलने बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने भभुआ थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है