बड़ा चापुड़िया पंचायत में आयोजित सुशासन सप्ताह में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत भवन में मंगलवार को सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपायुक्त ए दोड्डे, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने किया. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर वक्त प्रयासरत है. सरकार योजनाएं आपके लिए ही बनाती है, जब तक आप सभी जागरूक होकर लाभ नहीं लेंगे. तब तक योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. विभाग से संबंधित काउंटर पर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन देकर योजना का लाभ लेने की अपील की. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से हरेक योग्य लाभुक को लाभानवित करने का लक्ष्य सरकार का है, लाभुकों को 2500 रुपये खाते में मिलेंगे. विभागीय स्टॉल में स्थानीय लोगों से बात करते हुए आंगनबाड़ी के नियमित संचालन, पीडीएस योजना के नियमित लाभ को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि पूरा प्रशासन आपके बीच है. कहा कि आधार कार्ड में गड़बड़ी, राशन,पेंशन का अगर लाभ मिल पा रहा है. या नहीं या अन्य कोई समस्या तो अपना आवेदन विभाग के स्टॉल पर जमा कर उसका लाभ लें. कहा कि अगर आपके किसी दस्तावेज में कोई गड़बड़ी है, तो उसे सुधार करा कर दुरुस्त रखें. ताकि दस्तावेज के अभाव में आप सरकार की किसी कल्याणकारी योजना से वंचित न हो जाये. समस्याओं के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने को कहा. मौके पर सखी मंडल की दीदियों को पांच लाख का मुद्रा लोन प्रदान किया गया. स्कूली बच्चों के बीच पोषक,मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन स्वीकृति-पत्र, व्हील चेयर, मईयां सम्मान योजना का स्वीकृति-पत्र, सेविका चयन पत्र आदि का वितरण किया गया.
महुआगड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने महुआगढ़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आंगनबाड़ी में दी गयी सभी सामग्रियों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि ये सभी सामग्री बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाते, जिसकी उपयोगिता सुनिश्चित होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है