18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया शोभित एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटा था

Munger news : मारा गया शोभित कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत के वार्ड नंबर-2 व सन्नी कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के अमैया गांव का रहनेवाला था.

Munger news : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर 42 लॉकर को काट कर गहने लूटनेवाले दो अपराधियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जबकि एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है. तीनों मुंगेर के रहनेवाले थे. एनकाउंटर में ढेर हुए अपराधियों के घर जब मंगलवार को सूचना पहुंची, तो कोहराम मच गया. घायल की सूचना पर उसके परिजन यूपी के लिए रवाना हो गये, लेकिन इस वारदात के बाद एक फिर मुंगेर देश की सुर्खियों में आ गया है.

परिजनों की चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

यूपी पुलिस ने बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को लखनऊ और दूसरे को गाजीपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 24 वर्षीय शोभित कुमार मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत के वार्ड नंबर-2 निवासी रामानंद बिंद का पुत्र था. दूसरा 30 वर्षीय सन्नी कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के अमैया गांव निवासी स्व नंदलाल बिंद का पुत्र था. मीडिया से जब इन दोनों के घरों में पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव दहल गया. मृत शोभित की मां, पत्नी रजनी देवी, भाई कृत कुमार की आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी. मां और पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थीं. तीन साल का मासूम भी मां को रोते देख लगातार रोये जा रहा था. इधर, चोरगांव से सटे ही अमैया गांव में भी मृत सन्नी की मां मीरा देवी व पत्नी किरण देवी दहाड़ मारकर रो रही थीं. मृतक के दो बेटे व एक बेटी भी परिवार वालों को रोते देख लगातार रो रहे थे.

बैंक लूट में हरियाणा जेल में बंद था शोभित, मिली थी जमानत

चोरगांव निवासी शोभित कुमार इससे पहले भी बैंक लूट की घटना में शामिल रह चुका है. जानकारी के अनुसार, बैंक लॉकर काटने के मामले में हरियाणा पुलिस एक वर्ष पूर्व असरगंज पुलिस के सहयोग से उसे असरगंज से गिरफ्तार कर हरियाणा ले गयी थी. तब से वह जेल में बंद था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व शोभित जेल से बाहर आया था. मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा था कि घर लौट रहा है. मृतक के भाई कृत कुमार ने बताया कि भाई के घर आने की राह हमलोग देख रहे थे, लेकिन मीडिया के माध्यम से मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिली.

हर सीजन में मजदूरी करने पंजाब व हरियाणा जाता था सन्नी

चोरगांव से सटे अमैया गांव के सन्नी कुमार के पुलिस मुठभेड़ में मौत की खबर पर मां मीरा देवी व पत्नी किरण देवी रोते हुए कह रही थीं कि हर सीजन में मेरे वह मजदूरी के लिए पंजाब-हरियाणा जाता था. एक महीना पूर्व ही मजदूरी करने हरियाणा गया था. सन्नी कुमार अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है. मृतक के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से मांग की कि हम लोग मजदूर तबके के लोग हैं. सरकार शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे.

घायल के परिजन यूपी के लिए हुए रवाना

यूपी पुलिस के एनकाउंटर में एक अन्य अपराधी अरविंद बिंद घायल है, जो मुंगेर जिले के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह बिंदटोली निवासी चौधरी सिंह का पुत्र है. सोमवार को ही उसके परिजनों को गोली लगने की सूचना मिल गयी थी. ग्रामीणों की मानें, तो अरविंद के परिजन यूपी के लिए मंगलवार को निकल गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें