Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. कई कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के कारण ठंड में छोड़ा इजाफा भी हुआ है. हालांकि तीन चार दिनों बाद जब बादल छंट जाएंगे तो सर्दी में भी खासा इजाफा होने की उम्मीद है. मंगलवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी मंगलवार को बारिश हुई. यहां बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है. हिमाचल प्रदेश अधिकांश इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 और 28 दिसंबर को कई यूपी समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है.
मौसम में दिखेगा बदलाव
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु तट के पास एक गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले कुछ घंटों में यह कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में है. 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर सकता है. इसके कारण उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मौसम में बदलाव होगा. कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
बारिश ने बढ़ाई ठंड
बीते दिन यानी मंगलवार को हरियाणा और तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. पंजाब, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की रुक-रुक कर बारिश होती रही. मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं पंजाब के कई इलाकों में शीतलहर चली. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. पूरे क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर अब भी कई राज्यों में दिख रहा है. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार झारखंड में ठंड के साथ शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. इस बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश हुई. दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा है. मौसम विभाग का कहना है कि एक दो दिन बादल रहेंगे. इसके अलावा कोहरा भी छाए रहेगा. दिल्ली के अलावा राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 से 27 दिसंबर को क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
Also Read: Coldwave Warning: कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फ से सफेद हुए पहाड़, अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
पहाड़ों में जारी है बर्फबारी और बारिश
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. कश्मीर में भीषण शीतलहर भी जारी है. पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. नदी और पानी की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में बर्फ जम गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला और आसपास के इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई. प्रदेश के कई इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. नदियों के पानी में बर्फ की परत जम गई है. मौसम विभाग ने 23 से लेकर 26 दिसंबर तक भारी शीतलहर चलने का अनुमान जाहिर किया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि, जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और तटीय कर्नाटक में भी हल्की बारिश की संभावना है.
Also Read: Weather Report: क्रिसमस से पहले भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी