15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sohum Shah: ‘रामसे ब्रदर्स’ की जिन हॉरर फिल्मों को देख फूल जाती थी सांसे, तुम्बाड फेम सोहम शाह ने खरीदे उसके राइट्स

Sohum Shah: 'तुम्बाड' एक्टर सोहम शाह ने हाल ही में, हॉरर फिल्में बनाने वाले 'रामसे ब्रदर्स' की बनाई गई 80 और 90 के दशक की सभी हॉरर फिल्मों के अधिकार खरीद लिए हैं. साथ ही उन्होंने ने इन फिल्मों के यूनिवर्स बनाने पर भी अपडेट दी है.

Sohum Shah: सोहम शाह की साल 2018 की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ को एक बार फिर साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता हासिल की और मूल रिलीज डेट के मुकाबले ताबड़तोड़ कमाई भी की. दर्शकों के इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद फिल्म के लीड एक्टर सोहम शाह ने इसके पार्ट 2 की भी घोषणा कर दी थी. इसके बाद हॉरर फिल्म देखने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, सोहम शाह ने हाल ही में, हॉरर फिल्में बनाने वाले ‘रामसे ब्रदर्स’ की बनाई गई 80 और 90 के दशक की सभी हॉरर फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं.

सोहम शाह ने खरीदे रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्मों के राइट्स

सोहम शाह ने हाल ही में, इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने रामसे ब्रदर्स की फिल्म वीराना, पुरानी हवेली और पुराना मंदिर के राइट्स खरीद लिए हैं मैं इसे नए तरीके से बनाऊंगा. मुझे लगता है कि हम हॉरर शैली के साथ बहुत कुछ मजेदार और अच्छा कर सकते हैं. यह बिजनेस के तौर पर भी काफी फायदेमंद होता है.’

प्योर हॉरर फिल्में बनाने पर क्या बोले सोहम?

सोहम शाह ने आगे कहा, ‘आज जो भी फिल्में बन रही हैं, वह हॉरर कॉमेडी शैली में बन रही हैं. मुझे लगता है कि जब बात हॉरर की आती है तो एक राइटर के तौर पर आप स्वतंत्र रूप से फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. आज ऐसे कई लोग हैं, जो सिर्फ हॉरर फिल्में देखना चाहते हैं. प्योर हॉरर फिल्में, जिनमें किसी भी और शैली की प्रयोग न हुआ हो. मुझे लगता है कि मैं इस क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकता हूं.’

क्या हॉरर यूनिवर्स बनाएंगे सोहम शाह?

सोहम शाह से जब आगे यह सवाल किया गया कि क्या वह इन हॉरर फिल्मों का यूनिवर्स बनाना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हम इसके बारे में सोच सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि तुम्बाड खुद में एक अपनी कहानी है और यूनिवर्स है. जब 2017 में यह फिल्म बनाई गई थी, तब भी चीजें ऐसी ही थीं. हालांकि, इस फिल्म कैरेक्टर की बैकस्टोरी की गुंजाइश है. इसलिए इसके सीक्वल और प्रीक्वल को बनाने पर हम विचार कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: YJHD 2: 11 साल बाद फिर जमेगी दीपिका-रणबीर की जोड़ी, फिल्म के मेकर्स ने BTS तस्वीर शेयर कर दिया बड़ा हिंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें