Aamir Khan: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी कुछ बुरी आदतों का खुलासा किया है. एक्टर का कहना है कि वह पहले बहुत ही ज्यादा शराब पीते थे, लेकिन अब वह सिर्फ पाइप स्मोक करते हैं. साथ ही उन्होंने इंटरव्यू के दौरान डिसिप्लिन पर भी बातें कीं. उनका मानना है कि वह फिल्मों के मामले में बहुत दिसिप्लिनड हैं, लेकिन अपनी लाइफ में नहीं. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
क्या है आमिर खान की बुरी आदतें?
आमिर खान ने हाल ही में नाना पाटेकर के साथ बात करते हुए कहा- मैं हमेशा टाइम पर आता था. मैं फिल्मों के मामले में कभी इनडिसिप्लिनड नहीं था, लेकिन अपनी लाइफ में मैं था. उन्होंने आगे अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं पाइप स्मोक करता हूं. अब मैंने ड्रिंक करना छोड़ दिया है, लेकिन एक पॉइंट पर मैं ड्रिंक भी बहुत करता था. जब मैं पीता था तो सारी रात पीता था.’
‘मैं गलत कर रहा हूं…’
आमिर खान ने आगे कहा, “दिक्कत ये है कि मैं एक्सट्रिमिस्ट आदमी हूं तो मैं वही करता हूं, जो मैं करता आया हूं. यह अच्छी बात नहीं है और मुझे इसका एहसास है. मुझे पता है मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं सकता.’
कितने वक्त में एक फिल्म करेंगे आमिर खान?
आमिर खान ने इस इंटरव्यू में अपनी फिल्मों पर भी बात की और उन्होंने बताया कि अबसे वह साल में एक फिल्म करने पर विचार कर रहे हैं. मालूम हो इससे पहले एक्टर तीन साल में एक फिल्म किया करते थे. एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर लीड रोल में थीं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जादू चल नहीं पाया. अब आमिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर‘ में नजर आएंगे.