Bihar Weather: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) इन दिनों शुष्क है. मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसे लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी किया है. मंगलवार को बिहार के मोतिहारी में सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. 8 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई जबकि अन्य जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. चंपारण समेत 5 जिलों में घना कुहासा अगले दो दिनों तक छाया रह सकता है. वहीं शनिवार और रविवार को 6 जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. भागलपुर में भी आसामान में बादल छाए रह सकते हैं जबकि मौसम शुष्क रहेगा.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में पिछले दो दिनों से तापमान में कमी आने के कारण ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर में 25 से 29 दिसंबर के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और जिले का मौसम शुष्क रहेगा. सुबह एवं शाम के समय कुहासा रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 23-25 व व न्यूनतम तापमान 8-13 डिग्री रहने की संभावना है.
भागलपुर का तापमान
भागलपुर में तीन दिनों से तापमान लगातार नीचे आ रहा है. मंगलवार को भी रात का पारा एक डिग्री लुढ़क कर 7.5 डिग्री हो गया. अभी दिन सुहाना हो रहा है जबकि शाम ढलने के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. 27 दिसंबर तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा जबकि 28 दिसंबर से ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की संभावना है. रात में कनकनी बढ़ेगी और दिन का मौसम भी थोड़ा सख्त ठंड वाला होने लगेगा. अभी जिले का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे है.
बिहार के इन जिलों का मौसम बदलेगा…
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. 26 दिसंबर की सुबह तक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में मध्यम से घने स्तर के कुहासे की चेतावनी है. जबकि 28 और 29 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, समेत कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी है. अन्य जिलों का मौसम वर्तमान की तरह ही रहने की संभावना है.