Patna News: पटना में बीते आठ नवंबर की रात को तीन साल की एक बच्ची रुख्सार का अपहरण हुआ था. कमला नेहरू नगर से लापता मो. अज्जू की मासूम बेटी को खोजने का काफी प्रयास पुलिस ने किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बच्ची को गोद में उठाकर ले जा रहे आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया लेकिन पूछताछ में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. आरोपी स्मैक के नशे में धुत थे और उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें याद ही नहीं है कि बच्ची का उन्होंने क्या किया. वहीं अब इनमें एक आरोपित मनोज दास का नार्को टेस्ट पटना एम्स में कराया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने आधे घंटे तक उससे पूछताछ की है.
पटना में बच्ची को अगवा करने वाले का नार्को टेस्ट
पटना के रुख्सार अपहरण मामले में पकड़े गए आरोपित मनोज दास का नार्को टेस्ट पटना एम्स में हुआ. एम्स के साइकेट्रिक और एनिस्थेसिया विभाग के डॉक्टरों ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में करीब 30 मिनट तक मनोज दास से पूछताछ की. मनोज से करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए. इस दौरान वहां पर मजिस्ट्रेट रसूल अहमद, पटना की सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सेहरावत, विधि व्यवस्था एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानेदार राजन कुमार और केस के आइओ भी मौजूद थे. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों को पूछताछ के दौरान अंदर नहीं रखा गया था. केवल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सवाल पूछे गए.
ALSO READ: ‘याद नहीं बच्ची किसको दिए…’ पटना में मासूम को लेकर स्मैक पीने वाले भागे, CCTV में कैद हुई घटना
नार्को टेस्ट में आरोपी से हुए ये सवाल…
आरोपी मनोज से नार्को टेस्ट के दौरान बच्ची रुख्सार के बारे में पूछा गया. पहले मनोज से उसका नाम, पता, पिता का नाम जैसे सवाल पूछे गए. इसके बाद उससे अगवा किए गए बच्ची के बारे में सवाल हुआ. मनोज से पूछा गया कि बच्ची कहां है? उसे तुम क्यों लेकर गए थे? तुम्हारी तस्वीर उस बच्ची के साथ है… इस तरह के करीब 20 से 25 सवाल उससे पूछे गए. नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
क्या है मासूम रुख्सार अपहरण मामला?
बता दें कि बीते आठ नवंबर को पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत कमला नेहरू नगर से तीन साल की एक मासूम बच्ची गायब हो गयी थी. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो घटना के दिन शाम को एक युवक बच्ची को लेकर जाता हुआ दिखा. जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई थी. 10 नवंबर को मनोज गिरफ्तार हुआ और उसकी निशानदेही पर उसका साथी सूरज भी पकड़ा गया था. दोनों स्मैक नशे के आदी हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ की लेकिन उन्होंने बच्ची के बारे में कुछ नहीं बताया. दोनों ने कहा कि उन्हें याद ही नहीं है कि बच्ची कहां है और उन्होंने किसको बच्ची थमाया.