Muzaffarpur Weather: जिले में एक बार फिर से सुबह शाम कनकनी वाली ठंड पड़ने लगी है. लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में वृद्धि की वजह से ठंडी कम महसूस हो रही थी. लेकिन, एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह में धुंध की मोटी चादर भी देखने को मिल रही है. अधिक कोहरे की वजह से रात के पारे में गिरावट दर्ज हुई है. सुबह में घना कोहरा होने की वजह से राहगिरों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज के मौसम को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं आखिर आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?
बीते 24 घंटे में ठंड का मिलाजुला रूप देखने को मिला है. दिन में अच्छी धूप तो रात में कड़ाके की सर्दी महसूस हुई. मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. सुबह में ठंड का एहसास होगा वहीं दिन चढ़ते ही अच्छी धूप खिलेगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. गुरुवार को रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे सुबह में कनकनी और बढ़ सकती है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
279 पर पहुंचा जिले का AQI
एक तरफ ठंड ने तो दूसरी तरफ शहर की खराब प्रदूषित हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. बीते कुछ दिनों से जिले का AQI खराब लेवल पर पहुंच गया है. आज सुबह मुजफ्फरपुर का AQI 279 दर्ज किया गया. इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए बेहद की खराब है. खराब वायु गुणवत्ता की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है.
बिहार वेदर की ताजा जानकारी के लिए क्लिक करें