Road Accident In Lohardaga, लोहरदगा : लोहरदगा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. पहली घटना भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा के पास की है. इस दुर्घटना में बीएस कालेज के पूर्व प्रोफेसर गोस्सनर कुजूर, उनके बेटे और साला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी एक्सयूवी कार एक गड्ढे में गिर गयी.
लोहरदगा के हेसल में ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर
दूसरी, घटना लोहरदगा के हेसल थाना क्षेत्र की है. यहां ट्रक और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें स्कॉर्पियो चालक बाघा निवासी हीरानाथ शाह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाघा निवासी अशोक उरांव, दीपक उरांव और नीरज उरांव समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी शवों को लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया है, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.