बांका/रजौन. अवैध शराब को बरामद करने में एक बार फिर नवादा बाजार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप से एक टाटा 407 पिकअप वाहन से 55 पेटियों में रखे कुल 495 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही वाहन चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली चौक होकर शराब की एक बड़ी खेप कहीं अन्यत्र ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सजग हुई और कोतवाली चौक के समीप नाकेबंदी करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक टाटा 407 पिकअप वाहन की तलाशी लेने के क्रम में उक्त शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के साथ ही चालक सह तस्कर बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के डीहा ग्राम निवासी महेंद्र राय के पुत्र बजरंगी कुमार को गिरफ्तार किया गया है. नवादा बाजार पुलिस अवैध शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है