18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनक्यूएएस ने सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिये निर्देश

स्वास्थ्य व्यवस्था को सृदृढ़ करने को लेकर मंगलवार को एनक्यूएएस की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

जमुई. स्वास्थ्य व्यवस्था को सृदृढ़ करने को लेकर मंगलवार को एनक्यूएएस की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, मैटरनिटी वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, लैंब, ब्लड बैंक, सामान्य वार्ड, दवा काउंटर, एसएनसीयू का औचक निरीक्षण किया गया. इसके उपरांत सभा कक्ष में बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में पटना से आये एनक्यूएएस के डॉ पंकज मिश्रा ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को हाईटेक बनाने को लेकर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनक्यूएएस कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए निरीक्षण किया गया है. उन्होंने क्वालिटी सर्किल टीम के सदस्यों द्वारा हर माह एक क्वालिटी सर्किल टीम की मीटिंग करने एवं उसकी मिनिट्स ऑफ मीटिंग्स को नोट डाउन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एनक्यूएएस की चेकलिस्ट अनुसार, असेसमेंट करने का एवं उसके प्रति एक बिंदु पर गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर जनवरी माह के अंत तक राज्य सरकार को आवेदन दिया जायेगा. बैठक के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद द्वारा जिले में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की समस्या से अवगत कराया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम पवन कुमार, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक सुश्री रश्मि भारती, अस्पताल प्रबंधक रामेश पांडेय, पिरामल स्वास्थ्य के रौशन कुमार, अस्पताल की गुणवत्ता टीम के सभी नोडल डॉक्टर्स एवं सदस्य उपस्थित थे.

स्वास्थ्य उप केंद्र अंबा की व्यवस्था को देख टीम संतुष्ट

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के अंबा स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र का मंगलवार को राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने पूरे केंद्र का घूम-घूमकर जायजा लिया. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. टीम द्वारा आयुष्मान भारत एचडब्ल्यूसी का भी निरीक्षण किया गया. टीम में शामिल डॉ दीपक कुमार तथा डॉ सुमित सरकार ने स्वास्थ्य उप केंद्र पर मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कुल 147 प्रकार की दवाओं की जानकारी और 14 प्रकार की जांच सुविधाओं की जानकारी ली. टीम ने स्वास्थ्य उप केंद्र की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहीर की. साथ ही जो कमियां हैं उसे जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया गया. इसके उपरांत एनक्यूएएस चेकलिस्ट अनुसार असेसमेंट के साथ-साथ प्रखंड से आए सभी सीएचओ की एनक्यूएएस के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक सह नोडल सुश्री रश्मि भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश पांडेय, पिरामल फाउंडेशन से रौशन कुमार, सीएचओ कुलदीप उपमन सहित एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें