कजरा. क्षेत्र के बुधौली बनकर पंचायत अंतर्गत राजघाट से पांच मीटर की दूरी पर सेप्टिक टैंक से निकले मल के निष्पादन के लिए प्लांट बनना है. यह योजना हर घर स्वच्छ भारत अभियान के तहत यानी ओडीएफ प्लस टू के अंतर्गत है. इसे लेकर पहले मिट्टी का जांच होने के बाद प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ होना है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक किरण कुठेरिया, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एजेंसी के लोगों के साथ स्थल पर पहुंच वहां से मिट्टी का सैंपल लिया, ताकि उसकी जांच कर जल्द ही प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके. वहीं इस दौरान जिस जगह को जिला प्रशासन और सूर्यगढ़ा सीओ द्वारा सेफ्टिक टैंक से निकले मल का निष्पादन के लिए प्लांट बनाने के लिए जमीन का एनओसी दिया गया. वहां महीनों बाद बीडीओ सूर्यगढ़ा, कजरा थानाध्यक्ष को देखकर दर्जनों महिला पहुंच गयीं और बोली यह हमारी जमीन है और विवाद करने लगी. यह देख बीडीओ व कजरा थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को समझा कर भेज दिया गया कि आपका है तो आप अपनी जमीन का कागज लेकर सीओ से मिलें आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ओडीएफ प्लस टू योजना अंतर्गत सरकार के द्वारा यह प्लांट लगाया जाना है. जिसे लेकर निर्माण से पहले मिट्टी का जांच होना है, इसी के लिए सैंपल लेने यहां पहुंचे और मिट्टी का सैंपल ले लिया गया है. कुछ लोगों द्वारा जमीन उनकी है कहकर वेवजह विवाद खड़ा किया गया. उन्हें समझाकर मामले को शांत कर दिया गया. जांच रिपोर्ट आने पर यहां प्लांट निर्माण का कार्य आरंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है