शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक महिला के साथ उसके ही देवर ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता रूपम कुमारी घटना के बाद थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के श्रीधर मंडल का पुत्र जितेंद्र कुमार की शादी वर्ष 2017 में भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर माल गांव में छोटू मंडल की पुत्री रूपम कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी को ना पसंद कर मारपीट करने लगा. जब महिला ने केस करने की धमकी दी तो उसका पति घर से ही मजदूरी करने के नाम पर प्रदेश चले गये, जो कि आज तक वापस लौटकर नहीं आये. इसके बाद महिला का भरण पोषण उसके ही ससुर श्रीधर मंडल करने लगे. मंगलवार को महिला को उसके ही देवर वीरेंद्र कुमार ने गाली गलौज और मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. वहीं आरोपी वीरेंद्र कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है