लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने पर सोमवार की देर शाम एक युवक को तीन जिंदा कारतूस एवं एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि एसआई दिलीप प्रसाद अपने दलबल के साथ गश्ती के लिए निकला हुआ था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध गतिविधि में चितरंजन रोड महिला विद्या मंदिर के पास घूम रहा है. पुलिस जब वहां पहुंची तो विद्यालय गली की और से एक युवक चला आ रहा था. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. इस बीच पुलिस के जवान ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम वार्ड नंबर दो भोला टोला निवासी श्याम किशोर मंडल के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो वह पेंट में देसी कट्टा छिपाकर रखा था. साथ पैंट के जेब से दो 315 बोर का जिंदा कारतूस के साथ एक मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है. एसआई दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. उक्त युवक के द्वारा किसी आपराधिक घटना दिये जाने के उद्देश्य से घूमने की आशंका लगायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है