लखीसराय. एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में शहर के वार्ड पार्षदों एवं व्यवसायियों के साथ पुलिसिंग व्यवस्था व अपराधों पर अंकुश लगाने का लेकर बैठक की. इस दौरान एसपी ने कहा कि शहर में पुलिस गश्ती को सुदृढ़ किया जायेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से भी पुलिस से समन्वय स्थापित करने की बात कही. जिससे पुलिस को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने कहा कि एसपी को सहयोग के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि वे लोग भी रात्रि में इस दिशा में नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मुहल्ले से कुछ लोग पुलिस को सहयोग के लिए आगे रहेंगे. इस संबंध में एसपी ने बताया कि शहर में कारगर रात्रि गश्ती को लेकर विचार विमर्श किया गया. एसपी ने बताया कि बाइक से गश्ती सहित अन्य तरह से गश्ती को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिससे अपराध पर लगाम लगाया जा सकेगा. मौके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, डीएसपी आकाश किशोर, सुचित्रा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है