16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा अमर रहें के नारे लगाये

बलिदान को किया याद, बोले-शहादत का सम्मान जरूरी गोगरी. अनुमंडल के परबत्तन प्रखंड के नयागांव में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद की दूसरी बरसी के याद में ग्रामीणों एवं युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा अमर रहें के नारे लगाये. सोमवार को देर शाम शहीद की याद में श्री कृष्ण हाई स्कूल नयागांव मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शहीद जेसीओ चंदन मिश्र के घर पर समाप्त किया. साथ ही शहीद जेसीओ चंदन मिश्र के घर पर पुष्पांजलि देकर सम्मान दिया गया. 23 दिसंबर 2022 को उत्तरी सिक्किम के लाचेन में सेना का ट्रक खाई में गिरने से नयागांव निवासी जेसीओ चंदन मिश्र शहीद हो गए थे. शहीद के छोटे भाई हिमांशु मिश्रा ने बताया कि इस धरती मां के लिए एक चंदन तो क्या हजारों चंदन कुर्बान हो सकते हैं. हिमांशु मिश्रा दर्जनों युवाओं को सेना और पुलिस का तैयारी करवा रहे हैं. इस श्रद्धांजलि सभा में हिमांशु शेखर, गौतम मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, शिवम्, अभिनंदन, चिंटू, रिषभ, प्रभु, मुरारी, हिमांशु, कृष्णराज, छोटू, मुकेश सिंह, सोनू आनंद, डेविड, गुलशन सिंह, सत्यम, सोनू, कन्हैया, राजू, अमित, गोलू मिश्रा, सुदर्शन, सुमित, गोरे, विमल, करण, ऋतिक, चिक्कू सहित दर्जनों युवा साथी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें