रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय परसामा में जारी तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव में मंगलवार को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे पहुंचे. जहां उन्होंने खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विभिन्न खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इससे पूर्व मंत्री का जहां फूल माला से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया. वहीं विद्यालय की चेयरपर्सन सविता कुमारी, निदेशक अनुज कुमार ने अंग वस्त्र फूल माला से उनका स्वागत किया. विद्यालय की ओर से मोमेंटो भी सौंपा गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देश में सनातन संस्कृति एवं देश भक्ति की पढ़ाई समस्त विद्यालय में होनी चाहिए. कहा कि कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय ग्रामीण इलाके में है. फिर भी यहां राज्य स्तर के विद्यालय की व्यवस्था दी जा रही है और भविष्य में इनकी सोच है कि इस विद्यालय में यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई सुनिश्चित होगी. यह बहुत बड़ी बात है और इस विद्यालय में सनातन संस्कृति देशभक्ति का भी विषय वस्तु रखा गया है, क्योंकि यहां के बच्चे राष्ट्रीय गान से ही अपने कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अंत करते हैं, जो देश के प्रति समर्पण की भावना दर्शाता है. यह व्यवस्था देश के सभी विद्यालयों में होनी चाहिए तभी हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा एवं देश के प्रति समर्पित नौजवान तैयार हो सकेंगे.
प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं ने मोहा मन
समापन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जहां स्वागत गीत की प्रस्तुत की गयी. वहीं गीत संगीत के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक व अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे इंडियन आइडल थ्री के विनर रह चुके संगीतकार शगुन पाठक ने जहां अपने संगीत के माध्यम से समा बांधा, वहीं हास्य कवयित्री तिष्या ने अपनी कविता से लोगों को खूब आनंदित किया. मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार महतो, जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा पासवान आदि दर्जनों नेता उपस्थित थे. मौके पर विद्यालय के चेयरपर्सन सविता कुमारी ने अपने संबोधन भाषण में वहां उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया. वहीं उन्होंने बताया कि उनके सपनों को उनके ससुर एवं उनके पति व शैक्षिक सलाहकार के एसपी मयूरी दत्त ने सरकार किया. उनका सपना था कि ग्रामीण इलाके में एक उच्च स्तरीय शैक्षिक संस्थान की स्थापना करना. वे शुक्रगुजार हैं कि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, आइजी संजय कुमार, एसपी अजय कुमार, सीडीपीओ शिवम कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणी, इंडियन आईडल के थ्री के विनर रह चुके शगुन पाठक, हास्य कवयित्री तिष्या जिन्होंने आकर उनके विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में चार चांद लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है