बेलदौर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच जिंदा कारतूस एवं एक मास्केट बरामद करने में सफलता पायी, लेकिन आरोपित फरार हो गया. बताते चले की बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत ढांढी गांव में लार के देरी से मास्केट एवं एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उक्त मामले को लेकर मंगलवार को जानकारी देते हुए बेलदौर थाना अध्यक्ष कर इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए उक्त कार्यवाही की गई. उन्होंने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत ढांढी गांव निवासी अमरेंद्र यादव के लार के ढेरी से एक मस्कट एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपित फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है