खगड़िया. जिला लगोरी संघ की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता संघ के के कार्यकारी अध्यक्ष आजाद राजीव रंजन ने की. बैठक में लगोरी खेल को बढ़ावा देने, राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की. संघ की बैठक शहीद प्रभू नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिसर में किया गया. बैठक में संघ के संरक्षक डाॅ स्वामी विवेकानंद सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व के कार्यों की समीक्षा की, प्रथम जूनियर लगोरी बालक (अंडर 14) चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की. बैठक में संघ के सचिव दीपक कुमार, सयुंक्त सचिव विजय प्रताप, रवि कुमार, उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार, मनीष कुमार, विवेक विहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है