16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से सड़क पार कर रही बच्ची की मौत

पिकअप की ठोकर से सड़क पार कर रही बच्ची की मौत

आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक को बनाया बंधक प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड पर मंगलवार की शाम पोखरैरा डाक पोखर के निकट सड़क पार करने के क्रम में एक पिकअप की ठोकर से पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद पिकअप सामने से आ रही एक कार में ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. बच्ची (मृतिका) की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दुबियाही गांव निवासी चंदेश्वर सिंह की पौत्री और नीतीश कुमार सिंह की पुत्री परी कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया गया कि दुबियाही गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह की पत्नी अपने एक पुत्र और दो पुत्री के साथ मुजफ्फरपुर से टेंपो से अपने गांव लौट रही थी. डाक पोखर पर उतरने के बाद बच्ची रोड पार करने लगी. उसी क्रम में मुजफ्फरपुर की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप ने बच्ची को ठोकर मार दी. साथ ही बचाने के क्रम में सामने से आ रही एक कार में भी ठोकर मार दी. दुर्घटना में सड़क पार कर रही बच्ची का सिर फट गया़ हाइवे एंबुलेंस से जख्मी बच्ची को मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप ड्राइवर को बंधक बनाकर गांव की तरफ ले गये. दुर्घटना में कार चालक और आगे बैठा एक व्यक्ति भी जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार एवं पिकअप को कब्जे में ले लिया. वहीं बंधक बनाये गये पिकअप चालक को छुड़ाने की दिशा में देर रात तक प्रयास किया जा रहा था़ ——————————– पारू:: हादसे में बाइक सवार जख्मी, रेफर पारू़ जाफरपुर- देवरिया मार्ग के मोहजामा पोखर के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने घायल को पारू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया. घायल की पहचान देवरिया थाने के नेकनामपुर गांव निवासी अवध कुंवर के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताये जा रहे हैं. ——————————— साहेबगंज :: बाइक ने स्कूटी में मारी ठोकर, शिक्षिका घायल साहेबगंज. सीएन कॉलेज के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर मंगलवार को बाइक ने स्कूटी में ठोकर मार दी.इस कारण स्कूटी सवार बल्थी गौसी विद्यालय की शिक्षिका अनामिका कुमारी व उनके पति सुबोध कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ. बताया गया कि वे दोनों स्कूटी से विद्यालय जा रहे थे. इस दौरान वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने पल्सर को रोकने का इशारा किया, तभी पल्सर सवार पुलिस को चकमा देकर भागना चाहा.इस दौरान स्कूटी में ठोकर मार दी. पुलिस ने पल्सर चालक को हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें