18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड रोलर पलटने से चालक की दबकर मौत

दानीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकी गांव स्कूल मोड़ के समीप सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे एक रोड रोलर पलटने से मौके पर ही 30 वर्षीय चालक प्रभात कुमार की मौत हो गयी

24बीएचयू0001-दुर्घटनाग्रस्त रोड रोलर, 24बीएचयू0002-मृतक प्रभात की फाइल फोटो, 24बीएचयू0003-वार्ता में शामिल लोग.

12 घंटे के बाद निकाला गया शव, परिजनों को मिला पांच लाख मुआवजा.

भदानीनगर. भदानीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकी गांव स्कूल मोड़ के समीप सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे एक रोड रोलर पलटने से मौके पर ही 30 वर्षीय चालक प्रभात कुमार की मौत हो गयी. घटना में चालक रोलर के नीचे दब गया था. मृतक की पहचान यूपी के उन्नांव जिला के फतेहपुर चौरासी निवासी स्व जेजे लाल के पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, क्लासिक इंजीकॉम कंपनी द्वारा सांकी से जुमरा तक सड़क बनाया जा रहा है. ड्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद सोमवार की रात रोड रोलर को को चुंबा गिद्दी ले जाने के लिए टेलर पर लोड किया जा रहा था. इस क्रम में रोड रोलर असंतुलित होकर पलट गया. घटना के बाद टेलर चालक वाहन लेकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलने पर वहां स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने भदानीनगर ओपी पुलिस को मामले की सूचना दी. भोर में करीब चार बजे ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, ग्रामीण मृतक के परिजनों को बुलाने व उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गये. जिसके बाद ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाया गया. ओपी प्रभारी ने दूरभाष पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. विधायक रोशनलाल चौधरी की पहल के बाद कंपनी व जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. जिसमें मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय हुआ. साथ ही कंपनी द्वारा शव को उसके पैतृक गांव पहुंचाने की जिम्मेवारी ली गयी. विधायक ने मामले पर कहा कि मजदूर कोई भी हो, उसे उसका अधिकार मिलना ही चाहिए. वार्ता खत्म होने के बाद दो हाइड्रा व एक जेसीबी के माध्यम से करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद चालक के शव को निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन यूपी से यहां के लिए रवाना हो चुके हैं. मौके पर दिलीप दांगी, सागर दांगी, नरेश बड़ाइक, मुखिया कोमिला देवी, राजेंद्र मुंडा, हरिलाल बेदिया, विजय राम, कुलदीप मुंडा, मोतीनारायण सिंह, टिंकू बेदिया, कुलदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

..दो वाहनों की टक्कर में दो महिला घायल

कुजू. क्षेत्र के मुरपा फोरलेन सडक पर मंगलवार को दो वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. जिसमे कार पर सवार दो महिका घायल हो गयी. जबकि कार चालक को हल्की चोट आई. घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि एनएचएआई विभाग द्वारा मुरपा फोरलेन तालाब के सामने सड़क मार्ग पर पानी टैंकर खड़ी कर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था. इसी बीच गया से रांची की ओर जा रहे कार संख्या बीआर 02 एजेड 2462 ने फोरलेन सड़क पर खड़ी पानी से भरा टैंकर को टक्कर मारते हुए पलट गया. जिसमें कार सवार महिला गया (बिहार) निवासी नीतू और सुनीता को गंभीर चोट आई. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओ को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा दिया गया. जबकि कार चालक अविनाश कुमार और एनएचएआई के दो महिला कर्मी को हल्की चोट आई है.

स्वर्णरेखा नदी से अज्ञात शव बरामद

गोला. गोला थाना क्षेत्र के जोगीदास गांव के समीप स्वर्णरेखा नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा गोला पुलिस को दी गयी. जहां शव सिल्ली थाना क्षेत्र में होने की बात कही गयी. बताया जाता है कि शव सड़ गया है. जिससे बदबू भी आ रही है. सिल्ली थाना क्षेत्र में शव होने के कारण सिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया. गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक के चेहरे पर गहरी चोट का निशान है. बताते चलें कि गत दिन गोला पुलिस ने कमता के बीएमएल फैक्ट्री के समीप से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. इसकी भी पहचान नहीं हो पायी है. जिसका शव शवगृह में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें