बोधगया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए नगर पर्षद के माध्यम से महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों व सड़कों के किनारे दुकान लगाने वाले, चाहे वे ठेला पर ही क्यूं नहीं लगाते हों, उनका भौतिक सत्यापन किया जायेगा. उनके बारे में पूरी विवरणी नगर पर्षद को एकत्रित किया जाना है. हालांकि, नगर पर्षद के माध्यम से लगभग 600 से ज्यादा दुकानदारों की जानकारी पूर्व से ही प्राप्त की जा चुकी है व उनके लिए परिचय पत्र की भी व्यवस्था की गयी थी, पर पिछले कुछ वर्षों में यहां नये दुकानदारों की संख्या भी बढ़ गयी है. इनके बारे में नगर पर्षद के पास कोई जानकारी नहीं है. पिछले दिनों डीएम व एसएसपी की बैठक में इसका निर्देश दिया गया था व उसके बाद सदर एसडीओ ने बैठक कर नगर पर्षद को यह कार्य करने को कहा था. अब नगर पर्षद के माध्यम से दुकानदारों का सर्वे का काम शुरू किया गया है. नगर पर्षद कार्यालय से जानकारी मिली है कि सभी दुकानदारों के पहचानपत्र के साथ पूरी जानकारी इकट्ठा करनी है व वे किस राज्य, जिले व थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी संग्रहित किया जाना है. इसे बोधगया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बोधगया के पर्यटन सीजन में मुख्य रूप से फुटपाथी दुकानदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है व उनके बारे में विशेष जानकारी न तो पुलिस को होती हे ओर न ही नगर पर्षद के पास. इस कारण यह कदम उठाया गया है.
होटल व आवासीय क्षेत्र का सत्यापन कराने का एसएसपी ने दिया था निर्देश
महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों व होटलों के आसपास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस के पास रेकॉर्ड होना जरूरी है. बोधगया में पिछले दिनों बांग्लादेश का एक नागरिक अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था, जिसे बाद में गया एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. इसी तरह महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की थी व आसपास के होटल व आवासीय क्षेत्र का सत्यापन कराने का निर्देश दिया था. इसी तरह बोधगया की सुरक्षा को लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी नजरें टीकी होती हैं. ऐसे में फुटपाथी दुकानदारों का सत्यापन आवश्यक हो गया है. इस संबंध में बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि दुकानदारों के सर्वे का काम जल्द ही पुरा कर रिपोर्ट तैयार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है